12th fail movie ott release l यह मूवी इस दिन होने जा रही है ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज़, नोट कर लें डेट और टाइम।

12th fail movie ott release : विक्रांत मैसी की यह मूवी 12th Fail, 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी। इस मूवी ने थिएटर में कमल की परफॉर्मेंस दी है इस मूवी को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस मूवी की IMDB Rating की बात करें तो अभी लगभग 9000 यूजर्स ने इसे 9.2 की रेटिंग दिया हुआ है आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

इस रेटिंग से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मूवी कैसी होगी जैसा कि मैं आपको बताया कि यह मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी रिलीज होने जा रही है आज हम बात करेंगे कि यह मूवी कब रिलीज होने वाली है तो चलिए जानते हैं।

12th fail movie ने दूसरे मूवी को कैसे टक्कर दिया?

जब ट्वेल्थ फैल मूवी रिलीज हुई थी इस समय कंगना रनौत की एक मूवी तेजस के साथ कंपटीशन कर रही थी लेकिन 12th फैल मूवी ने तेजस को पर चढ़ते हुए बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई की।

जानिए कौन कौन है 12th fail movie cast?

चलिए अब आपको बताते हैं कि 12th फल मूवी स्टार कास्ट के बारे में नीचे आपको लिस्ट दिया गया है इनमें आप देख सकते हैं।

  • विक्रांत मैसी – मनोज कुमार शर्मा
  • विजय कुमार डोगरा – सुन्दर
  • हरीश खन्ना – रामवीर शर्मा – मनोज के पिता
  • प्रियांशु चटर्जी – दुष्यंत शर्मा
  • अंशुमन पुष्कर – गौरी भैया
  • मेधा शंकर – श्रद्धा जोशी
  • सरिता जोशी – मनोज की दादी
  • विकास दिव्यकीर्ति – विकास
  • गीता अग्रवाल शर्मा – पुष्पा शर्मा-मनोज की मां
  • राहुल कुमार – मनोज का भाई-कमलेश
  • पेरी छाबड़ा – मनोज की बहन – रजनी
  • त्रिक्ष छाबड़ – युवा रजनी
  • अनंत जोशी – प्रीतम पांडे
  • अंशुमान पुष्कर – गौरीनन्दन
  • अभिषेक सेनगुप्ता – गौरीनंदन का मोटा दोस्त
  • राहुल देव शेट्टी – डॉ. मेहता
  • छवि टंडन – प्रो. सुजाता मिश्रा
  • गीता सोढ़ी – प्रो नगमा क़ुरैशी
  • दीपक अरोड़ा – डॉ.यादव
  • डेरियस चेनॉय – श्री सोलंकी
  • नीरज कालरा – श्रद्धा के माता-पिता
  • सोनल झा – श्रद्धा के माता-पिता
  • सैम मोहन – दीप मोहन
  • विजय राजोरिया – लाइब्रेरियन हुकुमचंद
  • -भूपेंद्र तनेजा – हरिराम, लाइब्रेरी केयरटेकर
  • संजय बिश्नोई – प्रीतम पांडे का दोस्त, नवल
  • राधिका जोशी – प्रीतम पांडे की दोस्त, तान्या
  • आकाश – बल्ली, मनोज शर्मा का दोस्त
  • विजय डोगरा – कृषि कार्यालय लिपिक
  • देव चौहान – कृषि विभाग अधिकारी
  • सुकुमार टुडू – सहायक पुलिस निरीक्षक अलबेल सिंह
  • दिनेश अहलावत – गांव के स्कूल अध्यापक
  • बॉबी सिंह – स्कूल प्रिंसिपल नरेंद्र
  • सतीश कुमार – ग्रामीण बस कंडक्टर
  • शिखा दुबे – बस में महिला यात्री
  • राजीव अग्रवाल – रेलवे कैंटीन मैनेजर
  • फिसा खान -जोशी परिवार में घरेलू सहायिका
  • शिव देव सिंह – यूपीएससी में चपरासी
  • दीपक कृपलानी – यूपीएससी अधीक्षक
  • गेंदालाल साहू – इंटरव्यू रूम के बाहर यूपीएससी का चपरासी
  • नवीन गुप्ता – यूपीएससी ट्रैफिक कांस्टेबल

12th fail movie ott release date

फिल्मी बीट वेबसाइट की एनालिसिस के हिसाब से देखा जाए तो ट्वेल्थ फैल मूवी को Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज किया जाएगा लेकिन बात करें रिलीज डेट की तो इसका कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहे हैं कि नेक्स्ट ईयर ही रिलीज किया जाए।

Aadhaar Card पर आई बड़ी खबर, सरकार ने दी जानकारी।

Vikrant massey 12th fail movie सच्ची घटना से प्रेरित

विक्रांत मैसी की मूवी 12th फेल एक सच्ची घटना पर आधारित है यहां जो भी किरदार दिखाया गया है वह रियल में एक्जिस्ट करते हैं और स्टोरी भी सच्ची है। इस मूवी में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है।

12th फैल मूवी कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी?

बताया जा रहा है इस मूवी को G5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

12th fail movie किस डेट को रिलीज होगी?

आपको बता दे कि इसका कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह मूवी अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज किया जाएगा।

1 thought on “12th fail movie ott release l यह मूवी इस दिन होने जा रही है ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज़, नोट कर लें डेट और टाइम।”

Leave a comment