15 crore Fraud has happened with MS Dhoni: आप सबको पता है की MS धोनी कितने संत स्वभाव के आदमी है और वो Controversy से काफी दूर रहना पसंद करते हैं ऐसे मे क्रिकेट के मैदान के बाद बिजनेस की पिच पर धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनके साथ बिजनेस में 15 करोड़ रुपये का कथित फ्रॉड हुआ है, जिसे लेकर उन्होंने अपने एक पूर्व बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस फाइल किया है.
इस कंपनी से जुड़ा है मामला
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, धोनी के साथ यह कथित फ्रॉड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी Aarka Sports Management ने किया है. इसे लेकर अब Aarka Sports Management कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला फाइल हुआ है. धोनी के वकील का कहना है कि कंपनी के साथ धोनी की एक डील खराब हो गई, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान को 15 करोड़ रुपये का धोखा हो गया.
इन दो लोगों के खिलाफ मामला
विधि एसोसिएट्स के दयानंद सिंह, जो धोनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने कहा कि Aarka Sports Management के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ केस फाइल किया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी और धोनी ने 2017 में एक एग्रीमेंट पर साइन किया था. कंपनी आज तक उस एग्रीमेंट की शर्तां को पूरा नहीं किया है।