Google ने हटाया 17 एप्स l Google Removed 17 Apps l जानें क्या है कारण!

Google removed 17 apps : ESET रिसचर्स ने यूजर्स के साथ होने वाले लोन फ्रॉड से रिलेटेड कुछ रिसर्च किए हैं वह ऐसे एप्लीकेशंस, जो लोन प्रोवाइड करते हैं और फ्रॉड करते हैं उन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटाने की बात कही जा रही है।

रिसर्चर्स लोन शार्क द्वारा उपयोग किए जाने apps की डिटेल शेर किया है। लोन शार्क कहने का मतलब ऐसे लोग जो दूसरे लोगों को पैसे उधार देते हैं और फिर उन्हें बहुत अधिक ब्याज के साथ वापस करने के लिए मजबूर करते हैं वे अक्सर धोखाधड़ी करते हैं और जबरन वसूली करते हैं।

इन लोगों को टारगेट किया जाता है।

बताया जा रहा है कि यह ऐप्स लैटिन अमेरिका साउथ, ईस्ट एशिया और अफ्रीका में रहने वाले यूजर्स को टारगेट करते हैं और उनके साथ यह धोखाधड़ी करते हैं।

आपको बता दे की गूगल प्ले स्टोर में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशंस हैं बताया जा रहा है 18 एप्लीकेशंस है जो लोन शार्क द्वारा चलाया जा रहा है और इस रिसर्च में यही बताया गया है कि वह कौन-कौन से ऐप्स है जो प्ले स्टोर पर है।

इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर ने हटा दिया है लेकिन डर की बात यह है कि अगर यह ऐप्स आपके मोबाइल पर है तो इसे अनइनस्टॉल करने की जिम्मेदारी आपकी है हम आपको लिस्ट बताएंगे अगर इसमें से आप कोई भी एप्स अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके रखे हैं तो जल्दी ही इसे अनइनस्टॉल कर दें।

आपको बता दे की इस रिसर्च के मुताबिक इस साल स्पाई लोन के मामले में कल 18 एप्स को आईडेंटिफाई किया गया है जो की प्ले स्टोर पर थे फिर इन्हें वहां से हटाया गया है।

चलिए हम आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन से एप्स हैं –

  1. AA Kredit
  2. Amor Cash
  3. GuayabaCash
  4. EasyCredit
  5. Cashwow
  6. CrediBus
  7. FlashLoan
  8. PréstamosCrédito
  9. Préstamos De Crédito-YumiCash
  10. Go Crédito
  11. Instantáneo Préstamo
  12. Cartera grande
  13. Rápido Crédito
  14. Finupp Lending
  15. 4S Cash
  16. TrueNaira
  17. EasyCash

Conclusion

अगर आपके मोबाइल में इन 17 एप्स में से कोई भी ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल है तो आप जरूर उन्हें Uninstall कर दें नहीं तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

Leave a comment