आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। जॉब करने वालों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रहेगा, लेकिन फिर भी घबराएंगे नहीं, उनका डटकर सामना करेंगे। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खु।। कुछ सरल घरेलू उपाय।।
दक्षिण में सिर करके सोना स्वस्थ और दीर्घायु
पति पत्नी का सुंदर सा फोटो शयन कक्ष में लगाएं।
इससे दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी , कलह में कमी आएगी।
रात्रि के समय शयन कक्ष कपूर जलाने से बीमारियां, दुःस्वपन , पितृ दोष का नाश ।
घर में कोई बीमार हो जाए रोगी को शहद में चन्दन ,गंगाजल मिला कर चटाएं।
पत्नी बीमार हो तो घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी श्रद्धापूर्वक देखभाल करे ।
घर से बीमारी जाने का नाम न ले रही है तो एक गोमती चक्र ले कर उसे रोगी के पलंग के पाये पर बांधने देने से रोग समाप्त होना शुरू हो जाता
खास उपाय 1
1.अगर जीवन में आर्थिक दिक्कते आती हो, व्यापार , नौकरी में आपेक्षित सफलता नहीं मिलती हो , कार्य में कमी हो या बेरोजगारी की सी स्थिति हो तो घर से बाहर कार्य के लिए जाते समय ‘श्रीमद् भगवद् गीता’ के अंतिम श्लोक को 21 बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलने के योग बहुत बढ़ जाते है ।
” यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः।
तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम
अर्थिक तंगी दूर कर
नवरात्रि के शुरुआती 5 दिनों में 1 पान के पत्ते पर “ह्रीं” लिखकर #मां दुर्गा को अर्पित करें, इसके बाद महानवमी के बाद उन 5 पान के पत्तों को अपने पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। इस उपाय को करने से दरिद्रता और घोर आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा!
शनिवार को खाने में किसी भी रूप में काला चना अवश्य ले लिया करें.. शनि का उपाय है।
संध्या समय सोना और भोजन करना निषिद्ध है। इससे धन का क्षय होता है।
भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख कर के करना चाहिए।
अगर आप को राहु परेशान कर रहा ही तो भोजन
रसोई घर में ही बैठकर करे.. राहु शांत होता है।
घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाये गये फूल या हार: सूख जाने पर भी उन्हें घर में नही रखना है ।
शी होगी और आप किसी पार्टी को करने की योजना भी बना सकते हैं। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही तोलमोल कर बोले । आपको किसी काम को लेकर अपने भाई बहनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकता है।
आपकी कोई पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको मनमानी चलाने से बचना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में अत्यधिक मेहनत करनी होगी।