Most Dangerous Sports In The World : जान जाने का खतरा रहता है फिर भी खेलते हैं लोग!

Most Dangerous Sports In The World : दोस्तों आज हम ऐसे स्पोर्ट्स की बात करेंगे जो की बहुत डेंजरस माना जाता है लेकिन खास बात यह होती है कि फिर भी लोग इसे खेलते हैं क्योंकि जो डेंजरस होता है वह एडवेंचरस भी होता है कहने का मतलब है कि ऐसा खेल खेलने से बहुत मजा भी आता है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दुनिया के ऐसे डेंजरस स्पोर्ट्स जिनमे लोग जानते हैं कि जान जा सकता है फिर भी खेलते हैं।

बेस जंपिंग (Base Jumping)

दोस्तों यह खेल बंजी जंपिंग से भी कई गुना खतरनाक होता है क्योंकि इसमें लोग ऊंची जगह जैसे की बिल्डिंग, एंटीना या ब्रिज से बिना किसी रस्सी के सहारे कूदते हैं और सैफ लंदन लैंडिंग करना होता है इनके पास बस एक पैराशूट होता है इसलिए यह बहुत डेंजरस माना जाता है।

क्रीकिंग (Creeking)

दोस्तों इस खेल में एक छोटा सा ना होता है उसमें कई सवारी सवार होकर भंडारों की तरफ तेजी से बढ़ाना होता है लेकिन इसकी खास बात यह होती है कि यह चट्टानों और पहाड़ों के बीच खेला जाता है जिससे कि यह खतरा होता है की चट्टान से कहीं टकराकर किसी की मौत ना हो जाए।

हाईलाइनिंग (Highlining)

दोस्तों इस खेल में दो पहाड़ों के बीच एक रस्सी बांधकर उसे पर चलना होता है। जो व्यक्ति इस पर चल रहा होता है हालांकि वह सेफ्टी के लिए रस्सी बंद रखा होता है लेकिन फिर भी एक पतली रस्सी के सहारे एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक जाना काफी मुश्किल हो सकता है।

केव डाइविंग (Cave Diving)

यह खेल देखने से उतना खतरनाक नहीं लगता है लेकिन जब आप अपनी के अंदर बनी गुफाओं में ड्राइविंग करते हैं तो अगर उसे समय आपकी उपकरण अगर फेल हो जाता है तो उसे सिचुएशन में आपको सात तक पहुंचने-पाते आपकी जान जा सकती है इसलिए इसे खतरनाक खेल की तौर पर देखा जाता है।

वॉलकैनो सर्फिंग (Volcano Surfing)

दोस्तों भैया खेल इस खेल में ज्वालामुखी के आसपास सर्फिंग किया जाता है लेकिन खतरा इस बात का है की ज्वालामुखी के आसपास बहुत गर्मी होती है कई खतरनाक कैसे निकल रही होती है और सबसे बड़ा खतरा या रहता है कभी भी ज्वालामुखी फटकार ज्वाला आपके ऊपर गिर सकता है तो इसलिए इसे खतरनाक खेल के तौर पर देखा जाता है।

आइस क्लाइम्बिंग (Ice Climbing)

दोस्तों इस खेल में बर्फ के सीधे खड़े पहाड़ों के ऊपर चढ़ाना होता है खतरा इस बात का होता है कि कभी भी बर्फ के पिघलने से आपकी मौत हो सकती है। बस पर चढ़ने के लिए लोग अलग-अलग तकनीक का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी खतरा सर पर मंडराता रहता है।

विंगसूट फ्लाइंग (Wingsuit Flying)

दोस्तों इस खेल में आप विंग सूट पहन कर पहाड़ की ऊंची चोटियों से चलांग लगते हैं लेकिन आपके द्वारा पहना गया यह विंग सूट आपको नीचे गिरने नहीं देता है बल्कि आप चिड़िया की तरह आसमान में उड़ाते नजर आते हैं आपको बता दे कि इसकी अनुमति ऐसे लोगों को दिया जाता है जो 200 बार स्काईडाइविंग कर चुके होते हैं देखा जाए तो यह भी जोखिम भरा खेल है।

टो-इन सर्फिंग (Tow-In Surfing)

दोस्तों इस खेल में समुद्र की ऊंची ऊंची लहरों पर सर्फिंग करना होता है यह ऊंचाई सैकड़ो फिट हो सकती है आप सैकड़ो फीट ऊपर सर्फिंग कर रहे होते हैं फिर अचानक से आपको नीचे आना होता है ऐसे में आपकी जान का जोखिम होता है।

सारांश

तो दोस्तों यह रहे वर्ल्ड के सबसे डेंजरस खेल जो कि वाकई बहुत खतरनाक होता है जैसे कि हमने आपके ऊपर बताया आपको पता लग रहा होगा कि यह खेल कितना खतरनाक है और कितनी जानलेवा भी है क्या आप इस तरीके का खेल खेलना पसंद करेंगे हमें कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन जरूर दें।

Leave a comment