यदि आप अपनी मनोकामाना को पूर्ण करना चाहते हैं तो तिल का तेल और सिंदूर मिला लें। अब एक जटा वाला नारियल लेकर पूरे नारियल को सिंदूर से रंग दें। इसके बाद धीमे स्वर में लगभग 15 मिनट तक इस मंत्र का जाप करें। “ऊं ईं ह्रीं कं ह्रीं ईं ऊं”
मंत्र जाप के पश्चात मां अंबे से अपनी मनोकामान वाते की प्रार्थना करें। इस तरह से आप प्रतिदिन लगातार 7 दिनों तक मंत्र जाप करें। सातवें दिन मंत्र जाप के बाद इस नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। तत्पश्चात किसी कन्या को मिठाई और दक्षिणा दें। इच्छा पूर्ति के लिए यह उपाय बहुत कारगर माना गया है।