PM Awaas : आप आप सबके लिए एक खुशखबरी है यह खुशखबरी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी निवासियों के लिए है।
इन्होंने बताया की अब से फिर आवास योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने पीएम आवास पर फिर से एक बार मंजूरी दे दी है अब जल्द ही ने लिस्ट जारी होगी।
•— छत्तीसगढ़ में अब CBI की एंट्री: ईडी, आईटी की तरह अब सीबीआई कर सकेगी बेधड़क कार्यवाही।
आप सबके लिए यहां मैंने उनके द्वारा किए गए पोस्ट को एम्बेड किया है, आप इस पर क्लिक करके इस पोस्ट को X पर देख सकते हैं —
हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए पहले महत्वपूर्ण वादे पर अपनी मुहर लगा दी है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 14, 2023
आज कैबिनेट की पहली बैठक में गरीब परिवारों के घर के लिए पीएम आवास हेतु 18 लाख आवास को मंजूरी दी गई। pic.twitter.com/JBHvtbv32x
"मोदी जी की गारंटी" मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी pic.twitter.com/BtxZGKqeE9
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 14, 2023
मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया या फैसला छत्तीसगढ़ के निवासियों के हित के लिए है। जैसे कि पीएम मोदी जी ने या वादा किया था कि वह पीएम आवास हर घर पहुंच जाएंगे इसी वादे को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ के हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने इसे पूरा किया है और इस पर कार्यरत है।
1 thought on “छत्तीसगढ़ में पीएम आवास(pm Awaas) मिलना फिर से होगा शुरू, मुख्यमंत्री ने दिया मंजूरी।”