Raigarh Accident : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगुरसिया और बंजारी मंदिर के बीच भयानक हादसा हुआ हैं। डंपर के कट मारने पर ट्रैक्टर चालक ने बचाव करते हुए नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर की ट्राली और इंजन अलग-अलग हो गया।
ट्रॉली इंजन से अलग होकर रोड से नीचे उतरकर पेट में टकरा गई, तो वहीं इंजन करीबन 100 मीटर दूर जाकर पलट गया। आपको बता दें कि हादसे में चालक को गंभीर चोटे नहीं आई है, यह घटना 12 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेक्टर तमनार थाना क्षेत्र के जांजगीर निवासी अमल साय राठिया का बतलाया जा रहा हैं। वही चालक कन्हैया पटेल होना बताया जा रहा है।
चश्मदिदों गवाहों के मुताबिक चालक रायगढ़ की ओर से हमीरपुर तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे डंपर चालक ने कट मारा, जिससे बचाव करते हुए ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया, और ट्रैक्टर की ट्राली इंजन से अलग होकर पेड़ में टकरा गई, फिर ड्राइव सड़क पर फेंका गया और इंजन दाहिने साइड जाकर झाड़ियों में पलट गया।
चालक के नाक और पैर में चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु बंगुरसियां अस्पतला राहगीरों के द्वारा ले जाया गया है।