दिसम्बर साल का आखिरी महिना होता हैं इसीलिए बहुत सारी सर्विसेज़ मे डेड्लाइन दिसम्बर महिना तक देखने को मिलता हैं, तो ऐसे मे अगर आप इन सर्विसेज़ दे रहीं कॉम्पनीयों द्वारा दिया गया टास्क पूरा नहीं करते हैं तो आपको बाद मे आगे चलके और भी बड़ी परेसनियों का सामना करना पढ़ सकता है।
तो इसीलिए मैंने आपके लिए ये पोस्ट लिख रहा हूँ ताकि आगे आपको कोई भी परेसनी ना हो। तो मै जो आपको बताऊँगा उन्मे से कोई सा भी टास्क बचा होगा तो ऐसे मे उसे जरूर पूरा करें। तो दोस्तों चलिए जानते हैं ।
1. बैंक लॉकर एग्रीमेंट डेड्लाइन
दोस्तों रिजर्व बैंक ने अपने updated बैंक लॉकर एग्रीमेंट मे कुछ सुधार किया है इस सुधार के तहत आपको 31 दिसम्बर 2023 तक आगर आप updated बैंक लॉकर एग्रीमेंट सबमिट नहीं करते तो इस कन्डिशन मे आपको updated एग्रीमेंट सबमिट करना होगा।
2. फ्री आधार अपडेट
अगर आपका आधार कार्ड बने 5-10 साल हो चुका है और अपने एक बार भी अभी तक इसे अपडेट नहीं कराया है तो ऐसे मे आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र मे जाकर 31 दिसम्बर तक बिल्कुल फ्री मे आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं अगर आप नहीं कराते तो बाद मे आपको फी देना पड़ेगा।
3. एसबीआई अमृत कलश
दोस्तों अभी एसबीआई की एक नई स्कीम एसबीआई अमृत कलस चल रही है यह एक 400 दिन की fd है जिसमे अगर आप पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 7.60% का ब्याज दर मिलेगा और हाँ आप इससे पैसे सीधे fd macture होने के बाद ही निकाल सकते हो।
4. म्युचुअल फंड नामांकन
दोस्तों अगर आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो ऐसे में आपको वहां पर नॉमिनी ऐड करने का ऑप्शन देता होगा जिसे आप अक्सर अनदेखा कर देते हैं लेकिन अब 31 दिसंबर 2023 तक अगर आपने नॉमिनी ऐड नहीं किया तो आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा।
इसके बाद आप इसमें इन्वेस्ट नहीं कर पाएंगे तो ऐसा सिचुएशन ना आए इसलिए आप मिक्सर करें की 31 दिसंबर 2023 तक नॉमिनी का नामांकन कर ले।
5. एनएक्टिव यूपीआई आईडी
दोस्तों अगर आपके पास फोन पर गूगल पर या पेटीएम जैसे पेमेंट करने के लिए एप्लीकेशन है और वहां पर आपको यूपीआई आईडी देखने को मिलता है यह तो आपको सबको पता ही होगा लेकिन अगर आपने 1 साल से पेमेंट नहीं किया है।
तो ऐसी सिचुएशन आपका यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने सभी पेमेंट करने वाली कंपनियों को यह बोला है की आपके ऐसे यूजर्स जिनका यूपीआई पिछले 1 साल से इन एक्टिव है उनको ब्लॉक कर दिया जाए।
तो ऐसे में अगर आपको इससे बचना है तो कम से कम एक बार पेमेंट जरूर करें क्योंकि अगर ऐसा आप नहीं करते तो 31 दिसंबर 2023 के बाद आपके अकाउंट को ब्लॉक कर दे जाएगा।
6. एसबीआई होम लोन ऑफर
अगर आप एक नया घर लेने की सोच रहे हैं जिसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में एसबीआई होम लोन ऑफर दे रही है क्योंकि सिर्फ दिसंबर तक ही अवेलेबल रहेगी।
इस ऑफर में आपको अगर आपका सिबिल स्कोर सामान्य है तो आपको होम लोन पर 0.65% तक का छूट मिलेगा तो अगर आप लेना चाहते हैं तो देरी मत करिए।
Conclusion
तो दोस्तों अब तक आपने जान लिया होगा की आपको 31 दिसम्बर 2023 तक क्या क्या काम को कम्प्लीट कर लेना है नहीं तो आगे परेशानी हो सकती है। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमे नीचे कॉमेंट मे बता सकते हैं।