अपको बता दें कि पी दयानंद मुख्यमंत्री के सचिव होंगे। जीएडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 2006 बैच के IAS पी दयानंद के सचिव मुख्यमंत्री बनने के साथ ही, एसीएस सुब्रत साहू, परदेशी सिद्धार्थ कोमल, अंकित आनंद , सोलई भारती दासन और डीडी सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय से मुक्त कर दिया है। पी दयांदन मुख्यमंत्री के सचिव के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के रूप में चिकित्सा शिक्षा विभाग संभालेंगे।
वहीं एसीएस सुब्रत साहू, परदेशी सिद्धार्थ कोमल, अंकित आनंद , सोलई भारती दासन और डीडी सिंह को सिर्फ मुख्यमंत्री सचिवालय से मुक्त किया गयाहै, बाकी का उनका प्रभार यथावत रखा गया है।