Chhattisgarh Covid Alert । कोरोना के नये वेरियेंट ने एक बार फिर पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की चिंता बढ़ा दी हैै। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार भी एक्शन मोड पर है।
सीएम विष्णुदेव साय आज शाम 4 बजें विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे।
इसे भी पढ़ें – कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं, नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जानें कितना है खतरनाक? WHO इस पर क्या कहता है?
इस बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे एहतियात और रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपाय के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जिसमें रायपुर, कांकेर और बिलासपुर के मरीज शामिल है।
इसे भी पढ़ें – किसानों से प्रति एकड़ के मान से 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी l CM Vishnu Deo Sai instructions
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मरीजों में कोरोना के नये वेरियेंट को लेकर टेस्ट किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों और कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ ही संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखने की अपील की है।
1 thought on “Chhattisgarh Covid Alert : कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता,CM आज कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लेंगे बैठक।”