छत्तीसगढ़ । आपको बता दें कि 9 मंत्रियों के शपथ के 5 दिन गुजरने के बाद भी अब तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। कांग्रेस इसे लेकर भाजपा पर तंज कस रही है, तो वहीं भाजपा इस देरी के लिए अलग ही दलील पेश कर रही है।
मंत्रियों के विभाग बँटवारे में हो रही देरी को लेकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का बयान आया है। नेताम ने कहा है कि –
“जल्द ही विभागों का बंटवारा कर दिया जायेगा।”
उन्होंने आपसी गुटबाजी की बातों को सिरे से खारिज करते हुे कहा है कि –
“आपसी गुटबाज़ी तो कांग्रेस में हो सकती है, बीजेपी में इस तरह की बात नहीं होती।”
उन्होंने कहा कि –
“बीजेपी कार्यकर्ता भाव से काम करते हैं।पद का दायित्व मिला है, जल्द डिपार्टमेंट की घोषणा हो जायेगी। दूसरे राज्य में भी यही स्थिति है सब का एक साथ घोषणा होने की संभावना है।”
नेताम ने सरगुजा संभाग को मिले प्रतिनिधित्व को लेकर कहा कि सरगुजा संभाग की सभी सीटें जनता ने भाजपा की झोली में रखा है। शीर्ष नेतृत्व ने भी सरगुजा वासियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए तीन तीन कैबिनेट मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री दिए हैं।
इसे भी पढ़ें – Cabinet Ministers list of MP: जाने किस कोटि से कौन बना है मंत्री, यहाँ मिलेगा आपको पूरी जानकारी।
3 thoughts on “छत्तीसगढ़ मे शपथ के 5 दिन बाद भी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा नहीं हुआ, रामविचार नेताम ने देरी के सवाल पर कही ये बात!”