Nalanda Complex in Raigarh । रायगढ़ के युवाओं को रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर का लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। अब तक रायगढ़ में युवाओं के लिए ऐसी कोई जगह तैयार नहीं की जा सकी है।
युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने संसाधनों की कमी है। अब भी रायपुर और बिलासपुर ही इसके विकल्प हैं लेकिन अब रायगढ़ में भी रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर बनेगा। ओपी चौधरी ने ही रायपुर में भी अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा किया जिसका लाभ अब तक हजारों युवा ले चुके हैं।
अब रायगढ़ से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद यहां भी नालंदा परिसर बनना तय है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों संक्षिप्त बैठक के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए कलेक्टर से प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। अब नगर निगम आयुक्त को इसका प्लान तैयार करने कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक एक प्रारंभिक प्लान भी बन चुका है। अगली बैठक में इसे सामने रखा जाएगा।
अब रायगढ़ से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद यहां भी नालंदा परिसर बनना तय है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों संक्षिप्त बैठक के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए कलेक्टर से प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। अब नगर निगम आयुक्त को इसका प्लान तैयार करने कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक एक प्रारंभिक प्लान भी बन चुका है। अगली बैठक में इसे सामने रखा जाएगा।