मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्-भागवत कथा में हुए शामिल, और ये बातें बोले!

रायपुर । आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर प्रवास के दौरान बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्-भागवत कथा में शामिल हुए।

उन्होंने भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेकर कथा में मौजूद लोगों को संबोधित किया। श्रीमद्-भागवत कथा में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि,

“मां चंडी, मां खुड़िया रानी और स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के आशीर्वाद से जशपुर के इस बेटे को सीएम के रूप में काम करने का अवसर मिला है।”

उन्होंने कहा कि,

“मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जशपुर आया हूं। मैं बालाजी भगवान, खुड़िया रानी एवं सभी जशपुरवासियों को प्रणाम करता हूं। आपके आशीर्वाद से इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस पद की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाऊं यह सब आपके आशीर्वाद से ही संभव होगा। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनि भगत एवं श्रीमती गोमती साय, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।”

इसे भी पढ़ें – पहले कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ तो न्याय कर ले, फिर न्याय यात्रा निकाले, “छत्तीसगढ़ में अब CBI भी आयेगी, जांच भी होगी” नितिन नबीन (Nitin Navin) बोले!

Leave a comment