Congress Parshad Car Accident । सड़क हादसे में कांग्रेस पार्षद की मौत हो गयी। घटना जशपुर के बगीचा की बतायी जा रीह है। जानकारी के मुताबिक पार्षद गंगाराम रवि अपनी कार से जशपुर जा रहे थे, इसी दौरान पार्षद की तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गयी। घटना में गंगाराम रवि की मौत हो गयी, वहीं कार सवार तीन अन्य लोग घायल होगये।
घटना की वजह कोहरा बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक गंगाराम रवि अपनी कार से जशपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार घरे कोहरे की वजह से कार अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में कांग्रेस पार्षद गंगाराम रवि की मौत हो गयी। वहीं कार सवार तीन लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कालेज में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें –
➤ PM Modi In Ayodhya: अचानक मीरा माझी के घर पहुंचे मोदी ,चाय पीते हुए बोले, मैं भी चाय वाला हूँ!
➤ Dantewada Accident : ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, जिससे 20 लोग घायल!