CG Corona Upadtes: छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ता ही जा रहा, प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 120 पहुंचा!

CG Corona Upadtes: छत्तीसगढ़ में करोना बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 18 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग और रायगढ़ लगातार हाट स्पाट बना हुआ है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गयी है। दुर्ग में जहां 26 कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं रायगढ़ में ये आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है।

बुधवार के आंकड़ों को देखें तो दुर्ग में पिछले 24 घंटे में 6, रायगढ़ में 7 और कोरिया में 2 मरीज मिले हैं। बेमेतरा और रायपुर में 1-1 केस आये हैं। वहीं 5 मरीज कोरोना से उबरे भी है।

Leave a comment