Lailunga Scorpio Accident: रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में कल दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पेड़ में टकराने से चालक की मौके पर मौत हुई है। घटना ग्राम मुकडेगा और ढोर्रोबीजा के बीच गुरुवार सुबह करीबन 11 बजे की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े
मिली जानकारी के अनुसार,बिरसिंघा निवासी चैतराज सिदार पिता स्व0 गुलाब सिंह सिदार अपने स्वयं का स्कार्पियों वाहन क्रमांक CG13 AS 7392 को स्वयं चलाते हुए ग्राम बैस्कीमुडा जा रहा था। तभी करीब 11/00 बजे ग्राम मुकडेगा एवं ग्राम ढोर्रोबीजा के बीच पहुंचा था कि मृतक चैतराज सिदार अपने स्कार्पियों वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर रोड के किनारे महुआ पेड को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया एवं मृतक चैतराज सिदार के गले और सिर में गंभीर चोंट आने से मौके पर मौत हो गई।