चश्मों से इस शक्स ने 37,000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी!
साल 2010 में जब लोग इंटरनेट से थोड़े दूर थे, और जुड़ना शुरू किए थे.
इसी समय पीयूष बंसल अपनी माइक्रोसाफ्ट की नौकरी छोड़कर भारत आ चुके थे.
और फिर इन्होंने लेंसकार्ट कंपनी शुरू कर दी थी.
आपको बता दें इनके लिए लेंसकार्ट एक इनोवेशन आईडिया साबित हुआ.
क्योंकि लेंसकार्ट एप से आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के कैमरा फिल्टर से हजारों चश्में ट्राय कर सकते हैं.
और लेंसकार्ट से लोग अपनी आंखों की विजन के अनुसार पसंदीदा चश्मा घर बैठे आर्डर कर सकते हैं.
इस तरह इस आईडिया के बलबूते चश्मों से पीयूष बंसल ने 37,000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है।
राम मंदिर में अंबानी परिवार ने जाने कितना सोना दान किया है?
Learn more
Opening
https://nsdbharat.com/web-stories/ambani-family-donate-gold-to-the-ram-temple/