मुख्यमंत्री के साथ मंच पर नंदकुमार साय की मौजूदगी!

कांग्रेस छोड़ने के बाद नंदकुमार साय की भाजपा से निकटता काफी दिख रही है। मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय से नंदकुमार साय ने चुपके से मुलाकात की थी, अब जशपुर के कार्यक्रम में भी नंदकुमार साय की मौजूदगी ने फिर के कयासों का दौर शुरू कर दिया है।

चर्चा है कि नंदकुमार साय फिर से भाजपा में लौट सकते हैं। हालांकि इसे लेकर भाजपा की तरफ से पुष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि भाजपा की तरफ से नंदकुमार साय का आकर्षण बढ़ा है।

दरअसल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड अंतर्गत पमशाला पहुंचे थे। उनके आगमन पर कंवर समाज के लोगों के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत कर मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र में आने की खुशियां मनाई गई।

उत्साह से भरे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कंवर समाज की अद्भुत सांस्कृतिक छटा देखने को मिली। इस मौके पर कंवर समुदाय के लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन ऐल्सा (अनरसा) रोटी से तुलादान कर मंच पर मुख्यमंत्री श्री साय का भव्य स्वागत हुआ। ऐल्सा रोटी चावल आटे और गुड़ से बना एक मीठा पकवान है। जिसे कंवर समाज द्वारा त्यौहारों, उत्सवों और शुभ कार्यों के अवसर पर बनाया जाता है। इस दौरान नंदकुमार साय भी मौजूद रहे।

Leave a comment