यदि आप किसी प्रतियोगिता की पूरी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं किंतु फिर भी आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो चतुर्थी के दिन कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर “ओम गणेश काटो कलेश” मंत्र का जाप करें और उसके बाद वह धागा अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपको • सफलता मिलेगी और आपके उन्नति के सभी रास्ते खुल जाएंगे।