रायगढ़ की होनहार बेटी अंबिका सोनी एक नये सीरियल “आँगन अपनो का” में आएंगी नजर, जाने पूरी जानकारी।

रायगढ़ न्यूज । फैसन वर्ल्ड हो या रंगमंच अथवा छोटा पर्दा याने की टीवी की दुनिया रायगढ़ के होनहारों ने कला की इन तमाम विधाओ में अपनी सक्रिय  सहभागिता व सशक्त उपस्थिति दर्ज की है।

शहर की कई  नवोदित प्रतिभाएं बॉलीवुड में दस्तक देने के मकसद से मायानगरी में संघर्ष के दौर  से गुजर रही है। इस फेहरिस्त में एक प्रतिभावान  नाम है अंबिका सोनी का। इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकी है।

बैकुंठपुर निवासी सुरेन्द्र सोनी , बबिता  सोनी  की पुत्री  अंबिका सोनी एक  नए किरदार में नजर आने वाली है। अंबिका सोनी आँगन अपनो का सीरियल में भाभी के किरदार नजर आयेंगी। सब टीवी चैनल पर सोमवार से शनिवार रात 7.30 पर प्रसारित होगी। सीरियल में  सोनी अहम भूमिका निभा रही है।

इसे भी पढ़ें – MS Dhoni की याचिका पर तमिलनाडु के IPS अफसर को हुई 15 दिन की जेल, जानें पूरा मामला!

अंबिका सोनी पॉजिटिव, नेगेटिव दोनों किरदारों को बहुत अच्छे से निभाया है। उनकी पिछली सीरियल ‘”मै माइके चली जाऊंगी” में नेगेटिव किरदार में नजर आयी। ” आँगन अपनों का ” सीरियल में उनके कैरेक्टर नाम  संध्या हैं। इससे पहले भी वे स्टार प्लस के  सीरियल में एक साथ आस्था में  भी काम कर चुकी है जिसमें अंबिका सोनी को बेहतरीन सफलता  मिली थी। 

अंबिका ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में  में अपना जलवा दिखानें के साथ साथ नादानियां, आशिकी, फना 2 , किस्मत कनेक्शन, बिग मैजिक और बाल कृष्णा के अलावा हिन्दी फिल्म सनम तेरी कसम में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है। अब अंबिका “आँगन अपनो का”  नजर आएंगी, जिसको लेकर परिवार के अलावा रिस्तेदार व स्नेहीजनों में उत्साह का माहौल है।

1 thought on “रायगढ़ की होनहार बेटी अंबिका सोनी एक नये सीरियल “आँगन अपनो का” में आएंगी नजर, जाने पूरी जानकारी।”

Leave a comment