Baradwar Accident News: बता दें कि रविवार का दिन दो नाबालिग युवकों के लिए उनकी मौत का दिन बन गया। दरअसल बाइक और ट्रैक्टर में हुई भिंड़त के बाद बाइक सवार दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के सरहर में हुई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर घटना कारित ट्रैक्टर को जब्त कर जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के सरहर के स्वागत द्वार के पास ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिंड़त हो गई। इससे बाइक में सवार दोनों नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – Dhamtari Bus Accident ब्रेकिंग न्यूज़: यात्री बस की ट्रक से टक्कर, इस भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत और 12 घायल!
मृतक भूपेंद्र सूर्यवंशी व अभय सूर्यवंशी अपने गांव बघौदा से बाराद्वार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सरहर गांव के स्वागत द्वार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मामले में बाराद्वार पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ड्राइव्हर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।
कार की स्टेयरिंग में फंसी महिला
इसके पहले आज ही जांजगीर-चाम्पा के अक़लतरा क्षेत्र में NH-49 पर कार और माजदा में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला को गम्भीर चोट आई है और उसे बिलासपुर रेफर किया गया।
महिला, कार की स्टेयरिंग में फंस गई थी। उसे निकालकर अस्पताल भेजा गया है। टक्कर के बाद माजदा वाहन भी सड़क किनारे उतरकर दीवार से टकरा गया। वहीं कार भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है।
दूसरी ओर, कार के पीछे जा रही स्कूटी सवार युवती को भी चोट आई है। अकलतरा से कार को ड्राइव करते महिला बिलासपुर की ओर जा रही थी और बिलासपुर की ओर से माजदा वाहन आ रहा था। NH-49 में दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद माजदा वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है।
इसे भी पढ़ें – Raigarh Bus Accident : बस खड़े ट्रक से जा टकराई! जिससे तनिष्क शोरूम के दो दर्जन स्टाफ घायल, एक की हालत गंभीर!
1 thought on “Baradwar Accident News: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो नाबालिगों की मौत, कार की स्टेयरिंग में फंसी महिला!”