Big Boss OTT Season 2 के विनर और यूट्यूबर एलविश यादव वैष्णो देवी गए थे। उनके साथ उनके दोस्त और प्रोड्यूसर राघव शर्मा भी थे। जैसे ही वो लोग मंदिर से दर्शन करके निकले तो पब्लिक ने उन्हें दौड़ा लिया। कुछ लोगों ने मारपीट भी करने की कोशिश की।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। मगर ऐसा हुआ क्या जिससे कि लोग एल्विश और उनके दोस्त से हाथापाई पर उतर आए। और इस वायरल वीडियो की हकीकत क्या है?
तो यूट्यूबर एल्विस यादव 20 दिसंबर को वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए जम्मू गए थे। जब वो लोग पूजा पाठ करके वहाँ से निकल रहे थे तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया। कुछ लोगों ने एल्विस यादव के दोस्त, राघव शर्मा का कॉलर वगैरह भी पकड़ लिया।
मामले को हिंसक होते देखे लविश ने अपने दोस्त को बचाने के बजाय वहाँ से खुद ही निकलने का फैसला किया। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प और मारपीट की नौबत एक फोटो की वजह से आई।
हुआ ये है कि मंदिर से थोड़ी दूरी पर कुछ लोग खड़े थे जो एल्विस यादव के साथ फोटो खिंचाना चाहते थे। मगर राघव शर्मा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिसके बाद एक आदमी को गुस्सा हो गया। उसने राघव की कॉलर पकड़ ली, गाली गलौच की और हाथापाई करने लगा।
जैसे तैसे मामला शांत हुआ और वो लोग वहाँ से निकले। इस मामले पर एल्विस यादव की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है। उन्होंने इसे फेक न्यूस बता दिया। एक खबर को कोट करते हुए, ट्वीट किया, जब तक ऐसे न्यूस वाले जिंदा है, नैरेटिव चलते रहेंगे। म्हारे पे हाथ था ना ले जिसदिन पैदा होंगे कलयुग का अंत, आ लेगा चियर्स ये हरयाणवी में लिखा था उन्होंने, जिसका सीधा सा मतलब यह है कि मेरे ऊपर हाथ उठाने वाले जीस दिन पैदा हो जाएंगे। उस दिन कलियुग का अंत हो जाएगा तो उसे फेक न्यूस बता दिया।
इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग न्यूज : नए कुश्ती संघ के अध्यक्ष की मान्यता रद्द , संजय सिंह को किया सस्पेंड | Sanjay Singh Suspended
लल्लनटॉप के रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद उस पत्रकार से बात की जिससे बातचीत करते हुए झड़प का वीडियो वायरल हुआ था। पत्रकार का नाम प्रदीप सिंह है और वो जम्मू के स्थानीय मीडिया हाउस एनएच पर न्यूस के साथ जुड़े हुए हैं।
उन्होंने इस घटना की पूरी हकीकत बयां की कहते हैं कि
“मैं जब एल्विस यादव से फाइट लेना चाहता था और उनसे बाइक लेने गया तब राघव शर्मा ने मुझे बाईट लेने से मना किया और बाईट लेने नहीं दिया तब कुछ बात से हम लोग के बीच झड़प हो गई।”
बताते हैं लेकिन वह बताते हैं कि – “मैं इस सिचुएशन को समझ रहा था और इसलिए मैंने ज्यादा जीत नहीं की और फिर मैं अपना कैमरा बंद कर दिया।”