चमत्कारी गणेश मंत्र तुरन्त पूर्ण करता है मोनाकामना

Ganesh Mantra : किसी भी विषय या कला में दक्षता व कुशलता पाने के लिए संयम, मानसिक एकाग्रता व मजबूती बेहद आवश्यक होती है। वैसे ही धार्मिक नजरिए से मंत्र जाप भी ऐसा ही एक उपाय है, जिससे काम और कामनासिद्धि की जा सकती है। चूंकि भगवान श्रीगणेश सिद्धिदाता हैं, इसलिए श्रीगणेश मंत्रों के अलग-अलग मंत्रों का जप विद्या, बुद्धि और समृद्धिदायक माना गया है। इसलिए श्रीगणेश मंत्र जाप का ऐसा सरल उपाय, जिसे अपनाकर बुधवार के दिन आप कोई भी मनोरथ सिद्धि कर सकते हैं|

– सुबह स्नान के बाद मन्दिर या घर में पूर्व दिशा की ओर मुख कर पीले आसन पर बैठें।

– एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर अक्षत की ढेरी या अष्टदल कमल पर श्रीगणेश मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।

– श्रीगणेश को फूल, चंदन, धूप, दीप व भोग में पीले रंग के लड्डू चढ़ाएं।

– गौ माता के घी का दीप श्रीगणेश के सामने जलाएं|
– श्रीगणेश की कामना विशेष मंत्र को संकल्प लेकर
हर रोज 108 बार मंत्र स्मरण करें। यह विशेष गणेश मंत्र आसान व मनोरथसिद्धी करने वाला बताया गया है-

“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरदे नम:”

– चंदन, रुद्राक्ष की माला से 108 बार स्मरण न कर

पाएं तो 9, 18, 27 या 54 बार भी जप कर सकते ह।

Leave a comment