स्वच्छता सम्मान: स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का बजा डंका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री साव ने राष्ट्रपति के हाथों ग्रहण किया पुरस्कार।

स्वच्छता सम्मान: आपको बता दें कि स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का डंका एक बार फिर बजा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस., सूडा के सीईओ सौमिल रंजन चौबे मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ में स्वच्छता की अन्य उपलब्धि में भी शानदार प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ कचरा प्रबंधन में जहां नंबर वन स्टेट बना है, वहीं राजनांदगांव को स्वच्छता की श्रेणी में नंबर 3 रेटिंग मिली है। वहीं रायपुर और दुर्ग को भी स्वच्छता की श्रेणी में बेहतरीन उपलब्धि मिली है।

कौन-कौन से शहर होंगे सम्मानित

मध्य प्रदेश की बात करें तो इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), महू केंट (Mhow Cantt), अमरकंटक (Amarkantak), नौरोजाबाद (Naurojabad) और बुधनी (Budhni) शहर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में पुरस्कृत होंगे. वहीं केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 (Swachh Survekshan 2023) में अच्छे प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के पांच नगरीय निकाय रायपुर (Raipur), पाटन (Patan), कुम्हारी (Kumhari), महासमुंद (Mahasamund) और आरंग (Arang) को भी राष्ट्रीय अवार्ड मिलेगा.

Leave a comment