Chhattisgarh में कांग्रेस ने किया नेशनल एलायंस कमेटी का गठन, भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

Bhupesh Baghel: दोस्तों कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है आपको यह भी बताते चलें कि इस संबंध में इस संबंध में पार्टी ने नेशनल एलायंस कमेटी का गठन भी किया है।

और इस कमेटी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को शामिल किया गया है। इसके अलावा कमेटी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें – रायगढ़ की होनहार बेटी अंबिका सोनी एक नये सीरियल “आँगन अपनो का” में आएंगी नजर, जाने पूरी जानकारी।

यहां कुल पांच नेताओं को कमेटी में शामिल की गई है। कांग्रेस के लिए ये पांचों सदस्य एलायंस को लेकर समंवय बनाने का काम करेंगे। पांचों नेताओं को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एलायंस का गठन किया है।

नेशनल एलायंस कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के लिए समन्वय बनाने का कार्य करेगी। क्षेत्रीय दल सहित अन्य राजनीतिक दलों को इस गठबंधन में शामिल कराना और उनके बीच समन्वय स्थापित हो सके, इसके लिए ये कमेटी जोर देगी।

इसे भी पढ़ें – ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की मौत, अचानक से बिगड़ी थी तबीयत, फिर तुरंत पहुंचाया गया था अस्पताल!

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इसमें 9 बीजेपी और 2 कांग्रेस के पास हैं। विधानसभा चुनावों के परिणाम से कांग्रेस सबक लेकर यह चाहती है कि वह समय रहते वह कार्य कर सके और ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सके। 

Leave a comment