बलौदाबाजार । एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि बलौदाबाजार केकलेक्टर चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की है।
उन्होंने पाया कि कार्य में लापरवाही समय पर कार्य पूर्ण न होना, कार्य प्रारंभ न होना आधा अधूरा कार्य होना जैसी समस्या देखने को मिल रही है इसीलिए जिले के 43 ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
इसके साथ ही लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जागते हुए कहा गया है कि उन्हे फील्ड मैं जाने का निर्देश दिया है।
श्री कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में अच्छी स्थिति नहीं है ठेकेदार बहुत लापरवाही से कार्य कर रहे हैं जिन स्थानों में अभी कार्य की स्वीकृति मिलने पर भी कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं ऐसे कार्यों को निरस्त करने साथी कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित ठेकेदारों के फर्म को ब्लॉक लिस्ट करने के निर्देश संबंधी अधिकारियों को दिए हैं।
साथी उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी को जो भी कार्य सौंपा गया है उसका रिपोर्ट देने को कहा गया है और कहां है कि अगर किसी अधिकारी को टेंडर दिया जा रहा है तो उसे अधिकारी को 15 दिन के अंदर कार्य को प्रारंभ करना होगा।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लगाया जा रहे हैं पाइप वर्णन आदि की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं साथी पाइप और नल लग जाने के बाद गधों को समय से मिट्टी से ढकने और समतलीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
गौरतलब है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में 954 गांवों में घर-घर नल जल पहुंचाना है जिसमे से अब तक 954 गांवों के लिए टेंडर पूरा हो गया है।
साथी आपको बता दे की कलेक्टर साहब खुद उनके साथ बैठक किए हैं। उक्त बैठक में सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री मनोज ठाकुर सहित विभाग के सभी एसडीओ, सब इंजीनियर व संबंधित सभी ठेकेदार उपस्थित थे।
1 thought on “कलेक्टर ने दिया 40 से अधिक ठेकेदारों को बेधड़क नोटिस, टेंडर निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी! जाने पूरी जानकारी।”