गेम्स ने एपिक गेम्स ने गूगल और एप्पल दोनों के खिलाफ केस दायर किया था इसमें कंपनी कंपनी द्वारा अपनी अधिकार का गलत उसे करने का और आप लगाया था यह विवाद प्ले स्टोर से शुरू हुई थी। आपको बता दे कि यह मामला अमेरिका की कोर्ट में चल रहा है।
लगभग 4 महीने की सुनवाई के बाद अब अमेरिकी कोर्ट का फैसला आ गया है और इस फैसले में अप गेम्स का जीत हुआ है और गूगल का करारी हार।
Epic Games ने केस क्यों किया?
सलीम दोस्तों चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आखिर एपिक गेम्स ने गूगल और एप्पल पर कैसे क्यों दायर किया है और किस लिए किया है दरअसल बात ऐसी है यहां पर एक गेम का कहना है कि गूगल ने अपने प्ले स्टोर App के द्वारा लोगों पर अपने एप्स को ठोकता है और यहां तक भी बोला कि शायद कंपनी से इसका पैसा भी लेता है। इस तरीके से गूगल ने पूरे मार्केट में अपना कब्जा जमाया हुआ है।
दरअसल ये एक तरीके से ऐप्स को बेचने का भी मामला है। एपिक गेम्स ने गूगल पर पैसे देकर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था। कंपन ने कहा था कि गूगल ने चुपचाप गेम डेवलपर्स को पैसे भी दिए हैं जिससे उनकी ऐप्स को डाउनलोडेबल बनाया जा सके। कंपनी ने इसे ‘Project Hug’ का नाम दिया था।
कोर्ट का क्या रहा फैसला?
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के बाद फैसले में कहा कि गूगल ने अपने अधिकारियों का गलत इस्तेमाल किया है और इससे एपिक गेम्स को नुकसान भी हुआ है।
ज्यूरी ने कहा कि गूगल के इस एक्शन ने नकारात्मक रूप से एपिक गेम्स को नुकसान पहुंचा है। अब ये देखने वाली बात है कि इससे गूगल में क्या बदलाव होंगे।
एपिक गेम्स ने 2020 में गूगल और ऐपल दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। अब अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि इस फैसले से गूगल जैसी कंपनियों का ऐप मार्केट में दबदबा खत्म हो सकता है।
Google अपने App से कमाता है 200 मिलियन डॉलर!
हालांकि इस पर गूगल का कहना है कि वह इस फैसले को चुनौती देंगे। गूगल अपने ऐप्स से ही 200 मिलियन डॉलर के आसपास कमाई करता है। एपिक गेम्स के फाउंडर और सीईओ ने ‘X’ पर किए पोस्ट पर लिखा,
‘गूगल के खिलाफ विजय! 4 हफ्ते की सुनवाई के बाद आखिरकार कैलिफोर्निया कोर्ट ने पाया कि गूगल ने हर कदम पर अपने एकाधिकार का फायदा उठाया है। कोर्ट के फैसले पर काम जनवरी से शुरू होगा। साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’
1 thought on “Play Store की वजह से कोर्ट में Google की हुई करारी हार, जाने क्या है मामला!”