महासमुंद में धान से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक ट्रक और उसमें भरा कई क्विंटल धान जलकर खाक हो चुका था।
बताया जा रहा है कि महासमुंद जिले के तुमगांव थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 में कौवाझर के पास धान से भरी ट्रक पंचर हो गई। जिसके चलते ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चालक ट्रक में ही बैठा था और पंचर बनने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच अचानक ट्रक में आग लग गई।
जैसे ही ट्रक चालक को आग लगने की जानकारी मिली तो वह तुरंत ट्रक से कूद गया और अपनी जान बचा ली। जिसके बाद तत्काल दमकल की टीम को आग लगने की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ट्रक में लदा 35 प्रतिशत धान जलकर खाक हो चुका था तो वहीं ट्रक भी बुरी तरह जल चुका था। बहरहाल आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और आग पर काबू पा लिया गया है।