चलती कार बीच सड़क पर धुआंधार जलने लगी, चार दोस्तों ने कूदकर बचायी अपनी जान!

महासमुंद । चलती कार में आग लगने की घटना इन दिनों काफी ज्यादा हो रही है। शनिवार को भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला, जिसमें नेशनल हाईवे 53 पर इलेक्ट्रिक कार में भीषण आग लग गयी। हादसे के वक्त में कार में चार लोग सवार थे।

कार में अचानक लगी आग को देख कार में सवार चारों दोस्तों ने कूद कर जान बचायी। मौके पर पहुंची पुलिस और नागरिकों ने रेत से बुझाई आग। जानकारी के मुताबिक सौरभ राठौर की ये कार बतायी जा रही है। सौरभ अपने दोस्तों के साथ रायपुर से सरसींवा के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार से निकले थे। इसी दौरान महासमुन्द जिले की बसना थाना क्षेत्र में कार धू धूकर जल उठी।

Leave a comment