Google to Shut Down this Service: तो दोस्तों एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि गूगल ने एक बड़ा फैसला लिया है कि उन्होंने अपने कुछ खास ऐप को बंद करने को उठाना है के ऐप कौन से हैं क्यों बंद करना चाहते हैं यह सभी हम इस पोस्ट में बात करेंगे तो अगर आप जाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके कि आखिर बात क्या है।
गूगल किन एप्स को बंद करने के लिए ऐलान किया है?
तो दोस्तों आपको बता दे की गूगल के बहुत सारे एप्लीकेशंस है जो की बहुत सारे यूजफुल से आधे से ज्यादा काम हम इन्हीं के ऊपर करते हैं जैसे कि जीमेल हो गया यूट्यूब हो गया गूगल डॉक्स हो गया और भी बहुत सारे एप्लीकेशन से जो हमारे लिए बहुत जरूरी है अब चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन सी एप्लीकेशन से जिन्हें गूगल बंद करने वाला है
- Google TV
- Play Movies & TV
- Android TV
आपको बता दे कि थोड़े दिन पहले ही कंपनी ने इसके नाम में बदलाव किया था जिसकी वजह से यह एक्सेस नहीं हो पा रहा था इसके बाद कंपनी ने ऑफिस चले यह ऐलान किया कि इसे अब बंद कर दिया जाएगा।
•— Play Store की वजह से कोर्ट में Google की हुई करारी हार, जाने क्या है मामला!
दरअसल Google ने साल 2020 में Google TV प्लेटफॉर्म को इंट्रोड्यूस किया था। इस ऐप को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने Play Movies & TV के मोबाइल ऐप को Google TV मोबाइल ऐप में मर्ज कर दिया था। अक्टूबर में गूगल ने Android TV पर इसके नाम में बदलाव किया और उसके बाद से ही ऐप ने काम करना बंद कर दिया था।
आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से इस ऐप को लेकर लगातार कंफ्यूजन बना हुआ है क्योंकी इस ऐप पर क्लिक करने पर यूजर्स Android TV शॉप टैब पर redirect कर जाते हैं। अब गूगल ने आखिरकार इस सर्विस को बंद करने के ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि जनवरी में Play Movies & TV को बंद कर दिया जाएगा।
गूगल ने सपोर्ट पेज पर दी है जानकारी!
आपको यह बता दे की कंपनी ने कई प्लेटफार्म से इस ऐप को हटा दिया वैसे यह एंड्रॉयड टीवी बहुत सारे वेब पर उपलब्ध है लेकिन इसको एक्सेस नहीं किया जा सकेगा गूगल ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
गूगल ने पोस्ट में बताया कि इन बदलावों के साथ Google Play Movies & TV एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि, आप अपने खरीदे टाइटल्स को एंड्रॉयड टीवी डिवाइस, गूगल टीवी डिवाइस, गूगल टीवी मोबाइल ऐप और YouTube पर एक्सेस कर सकेंगे।
जाने कब से बंद हो जाएगा ये ऐप?
को बता दे की प्ले मूवीस एंड टीवी को 17 जनवरी को एंड्रॉयड टीवी से आधिकारिक रूप से हटा दिया जाएगा यानी की सीरीज कर दिया जाएगा। इसके बाद जब भी यूजर्स इस ऐप को एक्सेस करना चाहेंगे तो उन्हें सिर्फ स्टॉप टाइप का ही ऑप्शन मिलेगा। साथी गूगल ने यह भी कंफर्म कर दिया है की प्ले मूवीस एंड टीवी एप दूसरे किसी भी प्लेटफार्म में नहीं चलेगा।
अगर बात करें कि किसी केबल बॉक्स में अगर इसका ऑप्शन मिल भी जाता है तो वह आने वाले दिनों में नहीं मिलेगा इस पर क्लिक करने पर यूजर सीधे यूट्यूब पर पहुंच जाएंगे जिसका एड्रेस play.google.com/movies होगा इसके जरिए ही मिलने वाले वेब एक्सेस भी YouTube.com/movies खुलेगा।