खरसिया । आपको बता दे की खर्चा क्षेत्र की कुछ गांव गुरदा-नवरंगपुर क्षेत्र में 20 से 25 की संख्या में हाथियों के दल को विचरण करते हुए देखने की बात कही जा रही है इसकी खबर ग्रामीणों को दे दी गई है।
इस क्षेत्र के ग्रामीण धान के फसलों सब्जी के फसलों और जनहानि ना हो इसके डर से कोई सो नहीं पा रहे हैं सब जागराता कर रहे हैं। ग्रामीण ग्रामीणों द्वारा उनकी सुरक्षा और जान माल की खतरा को देखते हुए अधिकारियों एवं क्षेत्रीय टीम से पेट्रोल पेट्रोलिंग कराया जाने की मांग की जा रही है।
•— भाजपा के सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू, कांग्रेस शासन काल में थी बंद!
आपको बता दें कि खरसिया रेंजर गोकुल यादव से चर्चा करने पर लगातार हाथियों के गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की बात कही गई है।
•— Sukma Naxalite Attack: सुकमा में नक्सली हमला, जिसमे एक जवान शहीद और एक घायल!
अगर खरसिया क्षेत्र के गुरदा और नवरंगपुर में आपके कोई परिवार रहते हैं या आसपास कोई रहते हैं तो उन तक यह खबर जरूर पहुंचाएं।