शराबबंदी पर ननकी राम कंवर बोले, “नशाबंदी सरकार करे ना करे, कंवर समाज नशाबंदी जरूर करे।”

रायपुर शराबबंदी । अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले ननकीराम कंवर का एक बयान फिर से सुर्खियों में आ गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कंवर समाज के सम्मान समारोह में पहुंचे गृहमंत्री ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होेंने शराबबंदी पर जोर देते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने अगर नशाबंदी का ऐलान किया था, तो क्या हम शराबबंदी नहीं कर सकते हैं क्या?

कंवर समाज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि नशा बंदी सरकार करे ना करे, कंवर समाज नशा बंदी जरूर करे। ननकी राम ने कहा कि अगर हम यह कर देंगे तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। पूर्व मुख्यमंत्री ने नशा बंदी का ऐलान किया था, हम नहीं कर सकते क्या? हमने नहीं किया,
पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि समाज के हित के लिए नशा बंदी कर दीजिए।

आपको बता दें कि शराबबंदी को लेकर भाजपा सरकार पहले ही ये स्पष्ट कर चुकी है कि वो नशाबंदी का कोई वादा नहीं किया था। हालांकि पिछली कैबिनेट में राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया था कि इस नये वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार कोई भी नया शराब दुकान नहीं खोलेगी। इस बीच अब ननकी राम का नया बयान सामने आया है।

Leave a comment