नई दिल्ली Video Viral: राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे कुछ ऐसा बोल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र समेत पूरा सदन हंसने लगा। दरअसल खरगे ने सदन में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपका इतना बहुमत है। पहले 300 पार था अब इन लोगों (बीजेपी) ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है।
खरगे के इतना बोलते ही पीएम मोदी और राज्यसभा चेयरमैन समेत बीजेपी के सांसद हंसने लगे। बीजेपी सांसद टेबल थपथपाने लगे। इस पर खरगे ने कहा कि पहले इन लोगों को पहले चुनकर आने दो।
मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसते हुए बीजेपी ने एक्स हैंडल पर कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी यही सोच रहे होंगे कि ‘मुझे नए नफरत करने वालों की जरूरत है, पुराने मेरे प्रशंसक बन गए हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, सत्तारूढ़ बीजेपी का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ‘अबकी बार, 400 पार’ कहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की गई एक क्लिप में खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, आपके पास बहुमत है, 330-334 सीटों के साथ। इस बार यह 400 से ऊपर होगा। यह आपका नारा है।
PM Modi be like, "I need new haters, the old ones have become my fans…" pic.twitter.com/dnpc5e0vI9
— BJP (@BJP4India) February 2, 2024