रायगढ़ विधानसभा बीजेपी से ओ पी चौधरी 53500 वोटो से जीत हासिल की🎉🎊
बात करें ओपी चौधरी की जीत की, तो सभी लोगों को पहले से पता चल चुका था कि रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी ही बनेंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि वे एकतरफा 50000 से भी ज्यादा वोट से आगे निकल चुके थे और प्रकाश नायक द्वारा इन्हे हरा पाना बहुत मुस्किल होने लगा था। लोग बस ऑफिशियल अनाउंसमेंट की इंतेजार कर रहे थे वो भी आ गया।
ओपी चौधरी ने 50000 से भी ज्यादा वोट से जीत हासिल कर एक नया मुकाम हासिल किया है।
हमारे रायगढ़ के विधायक to माननीय ओपी चौधरी जी को ढेर सारी बधाई।।