Op Chaudhary : ओपी चौधरी जी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर नजर डालें तो पिछले तीन-चार पोस्ट देखें तो इन्होंने यहां पर बताया है कि यह कल देर रात नालंदा परिसर गए और वहां की जायजा ली।
और साथ ही वहां के युवाओं को मोटिवेट भी किया और उनसे करियर के बारे में बातचीत भी कि उनका सपोर्ट भी किया।
ओपी चौधरी जी ने यह बोला
ओपी चौधरी जी के लेटेस्ट ट्वीट को देखें तो यहां इन्होंने नालंदा परिसर का जिक्र करते हुए कुछ फुटेज ही शेयर किए हैं और साथ ही इन्होंने यहां लिखा है कि –
“ यही मेरी जीवन की असली पूंजी है। इन युवाओं के लिये जीवन में जो कुछ अच्छा कर पाऊंगा, उसी से जीवन को धन्य मानूंगा। ”
नालंदा परिसर पहुंचे ओपी चौधरी
ओपी चौधरी जी ने पिछले रात नालंदा परिसर पहुंचकर वहां की जायजा लिए और बताया की वहां की क्या जरूरत है और कहां-कहां सुधार की आवश्यकता है यह सब उन्होंने बताया।
यह सब बातें उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया।
यहां हमने आपके लिए कुछ ट्वीट्स को लगाया हुआ है आप यहां से डायरेक्ट क्लिक करके उनके ट्वीट्स को पढ़ सकते हैं।
कल देर रात नालंदा परिसर का जायजा लिया।और वहाँ आवश्यक सुधार और जरूरतों को समझा… pic.twitter.com/pQYeMJFpOY
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) December 7, 2023
आज कुछ वक्त निकालकर युवा भाई-बहनों के साथ उनके बेहतर भविष्य के लिये मार्गदर्शन किया… pic.twitter.com/kLs2WGjoce
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) December 6, 2023
यही मेरी जीवन की असली पूंजी है।इन युवाओं के लिये जीवन में जो कुछ अच्छा कर पाऊंगा, उसी से जीवन को धन्य मानूंगा। pic.twitter.com/HUy820mIwt
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) December 7, 2023