PM Modi In Ayodhya : आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अयोध्या में थे और राम मंदिर जाने से पहले वो एक दलित परिवार के घर गए। यहां उन्होंने चाय भी पी। ये परिवार उज्ज्वला योजना का 10करोड़ वां लाभार्थी है। मीरा के घर पीएम मोदी अचानक ही पहुंच गए। यह देख पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए।
PM मोदी अयोध्या के राजघाट इलाके के कंधरपुर की गली में पहुंचे थे। वो यहां मीरा मांझी के घर आये, चाय पी और कहा कि मैं भी चाय वाला हूं। प्रधानमंत्री ने चाय पीकर कहा कि थोड़ी मीठी कर दी है। पीएम यहां करीब 20 मिनट रुके। उन्होंने मीरा के बच्चों से, पति और सास ससुर से बात की। साथ ही बच्चों को प्यार भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर लेने की भीड़ जुट गई।
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, देखिये लिस्ट, किस मंत्री को क्या मिला विभाग!
दरअसल, अयोध्या की रहने वाली महिला का नाम मीरा माझीं है। यह उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी है। पीएम मोदी ने महिला से बातचीत की। उनका हाल जाना। मीरा बताती हैं कि,
“मैंने हाथ जोडकर पीएम का स्वागत किया। पीएम ने मुझसे पूछा कि क्या-क्या लाभ मिला है? मैंने भी बताया कि सिर पर छत मिल गई, गैस मिल गई, पानी भी फ्री मिल रहा है। बहुत खुश हूं। पहले हम पट्टी पर खाना बना रहे थे, अब गैस पर भोजन पक रहा है।”
आप इनकी विडिओ पीएम मोदी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैन्डल पर जाकर देख सकते हैं।
3 thoughts on “PM Modi In Ayodhya: अचानक मीरा माझी के घर पहुंचे मोदी ,चाय पीते हुए बोले, मैं भी चाय वाला हूँ!”