श्री श्री सिद्ध पीठ निकले महादेव मंदिर में भव्य भंडारा हूवा प्रारंभ।

जैसा कि हमने आपको कल बताया था कि रायगढ़ के श्री महादेव निकले मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाना है जो की आज 17 दिसंबर दिन रविवार को प्रारंभ हो चुका है।

•— रायगढ़ के सुप्रसिद्ध श्री निकले महादेव मंदिर में होगा भव्य भंडारा, आप सभी जरूर आएं।

अगर आप यह खबर रायगढ़ के किसी भी कोने से पढ़ रहे हैं तो एक बार फिर से आपको और आपके परिवार को सादर आमंत्रण है।

हम आपके साथ कुछ फोटो साझा कर रहे हैं आप नीचे देख सकते हैं भंडारे का नजारा —

Leave a comment