राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, भजन लाल शर्मा (bhajan lal sharma) होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री।

Rajsthan CM : राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा (bhajan lal sharma) के नाम पर मुहर लग गई है।

राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है। भजनलाल शर्मा संगानेर से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे।

25 नवंबर को मतदान, तीन दिसंबर को आए थे नतीजे

राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव कराए गए थे। इसके नतीजे 3 दिसंबर को आए।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान में कांग्रेस को पछाड़ कर भाजपा ने 115 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस को 69 सीटें ही मिल सकीं। इसके अलावा 15 सीटें अन्य के खाते में गईं।

विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता

राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री को लेकर चुप्पी आखिरकार टूटी गई है और विधायक दल के नेता ने यह चुप्पी तोड़ी है और विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को राजस्थान की मुख्यमंत्री का पद दिया गया है।

Leave a comment