Raigarh Bus Accident : आपको बता दें आज सुबह चंद्रपुर के पास भीषण हादसा हुआ है। सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक बस ने ठोकर मारी है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस के सामने भाग का परखच्चा उड़ गया है।
चालक ठोकर के बाद बस में फस गया था, जिसे बस के बॉडी को काटकर निकल गया है। हादसा करीबन सुबह 4:30-5 बजे के बीच की बताई जा रही है। दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, तनिष्क शोरूम ( ज्वेलरी शॉप) द्वारा रायपुर में एनुअल मीट का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए तनिष्क शोरूम के लगभग 25 स्टाफ कल रायगढ़ से रायपुर गए हुए थे।
बीती देर रात लगभग 11:00 बजे पार्टी खत्म होने के बाद सभी बस में सवार होकर वापस रायगढ़ आ रहे थे। सभी स्टाफ नींद में गाफिल थे, बस टीमरलगा के पास पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें – Raigarh News : घंटे भर के भीतर चक्रधर नगर क्षेत्र में दो बड़े भयंकर क्यू हादसे!
तभी ड्राइवर को झपकी आई और उसने बस से नियंत्रण को दिया फिर बस ट्रक से जा टकराई। हादसे में तनिष्क शोरूम के कई स्टाफ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रायगढ़ लाया गया है।
जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं। बताया जा रहा है कि वर्षा नाम की लड़की को गंभीर चोट आने की वजह से रायगढ़ से रायपुर रेफर किया गया है।
1 thought on “Raigarh Bus Accident : बस खड़े ट्रक से जा टकराई! जिससे तनिष्क शोरूम के दो दर्जन स्टाफ घायल, एक की हालत गंभीर!”