आपको बता दें की भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रही है साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका है। उदय सहारन की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम अभी तक अजेय है। रविवार, 11 फरवरी को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को मिली हार का बदला लेने का मौका है।भारत की यूथ टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
एक साल के अंदर ये तीसरा फाइनल
देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक साल के अंदर तीसरी बार कोई फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले जो दो मुकाबले हुए थे, उनमें भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. अब टीम इंडिया के जूनियर्स यानी अंडर-19 टीम के पास कंगारू टीम से बदला लेने का शानदार मौका है। इसके अलावा भारत के पास रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का भी मौका है।7-11 जून के बीच लंदन के ‘द ओवल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने WTC फाइनल में थी. उस मैच में भारत को 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी
लक्ष्मण-उदय सहारन लेंगे WC फाइनल की हार का बदला
भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। टीम कोच वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में अभी तक शानदार क्रिकेट खेल रही है। कप्तान उदय सहारन ने भी अभी तक जरबदस्त कप्तानी की है। टीम के बल्लेबाजों ने भी दमदख दिखाया है।अब कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान उदय सहारन के पास सीनियर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का बदला ऑस्ट्रेलिया से लेने का शानदार मौका है।
भारत का पलड़ा भारी
मगर यहां बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में 9वीं बार फाइनल में पहुंची है, जहां उसे 5 बार जीत मिली थी तो वहीं 3 बार हार का भी सामना करना पड़ा था। भारत ने पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था और वह डिफेंडिंग चैंपियन है।आपको बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था
1 thought on “रोहित का बदला लेंगे उदय सहारन, 84 दिनों बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से जीतेगा वर्ल्ड कप, फाइनल में जूनियर्स से बड़ी उम्मीदें!”