Xiaomi 14 Ultra : चीनी मार्केट में Xiaomi 14 Ultra और Xiaomi 14 Ultra Pro मोबाइल फोन लॉन्च हो चुका है अब यह यहां लांच होने की तैयारी में है।
फोन की लीक में ध्यान दें तो पता लग रहा है कि Xiaomi 14 Ultra में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा साथ ही कुछ और डीटेल्स लिख हुई है तो चलिए जानते हैं वह क्या-क्या डिटेल्स है
Table of Contents
Xiaomi 14 Ultra का कैमरा डीटेल्स
पता चल रहा है कि Xiaomi 13 Ultra की तरह ही Xiaomi 14 Ultra में भी क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह चारों कैमरे 50 मेगापिक्सल के रहने वाले हैं।
साथ ही यह भी अफवाह फैल रही है कि Xiaomi 14 Ultra में वेरिएबल एपर्चर सेटअप देखने को मिल सकता है। दोस्तों लीक की बात माने तो इसमें पुराने मोबाइल की तुलना करें तो इसमें कैमरा में सुधार देखने को मिलेगा।
Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
- Display : Xiaomi 14 Ultra में 6.7 इंचेज की एक AMOLED 2K डिस्प्ले जो कि 120Hz का रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है।
- Chipset : Xiaomi 14 Ultra में दूसरे Xiaomi 14 मोबाइल की तरह इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलने की उम्मीद है।
- Rear Camera : Xiaomi 14 Ultra के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है और साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस और एक दूसरा कैमरा जो की 50 मेगापिक्सल Sony LYT900 सेंसर मिलने की उम्मीद है।
- Front Camera : इसमें आपको फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलने की उम्मीद है।
- Storage : Xiaomi 14 Ultra में स्टोरेज की बात करें तो 256 जीबी से 1tb तक के स्टोरेज वेरिएंट मिलने की उम्मीद है।
- OS : Xiaomi 14 Ultra में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो उम्मीद है की इसमें Android 14 बेस्ड os देखने को मिले।
- Battery : बात करें इसमें बैटरी सेटअप की तो उम्मीद है कि इसमें आपको 5500 माह का एक पावरफुल बैटरी देखने को मिले यहां चार्जिंग स्पीड की कोई जानकारी नहीं मिली है उम्मीद है और फुल चार्जिंग स्पीड भी देखने को मिल सकता है
Xiaomi 14 Ultra Expected Camera Specifications😍:
— GT Hindi (@GTHindi) November 30, 2023
📸50MP OIS Main Camera
📸50MP Ultrawide Lens
📸50MP Telephoto Lens
📸50MP Sony LYT900 Sensor
The 14 Ultra might launch in first quarter of 2024!👀 pic.twitter.com/gLhUos8agh
सारांश
आपको बता दें कि यह जानकारी जो भी हमने आपको इस पोस्ट में बताई है यह मिली लिख से बताई है हो सकता है की स्पेसिफिकेशंस में कुछ चेंज देखने को मिल सकता है अगर इससे रिलेटेड कोई भी और खबर मिलती है तो आपको हम इसमें जरूर प्रोवाइड करेंगे।
FAQs
Xiaomi 14 Ultra मे कितना कैमरा होगा?
Xiaomi 14 Ultra फोन मे आपको Quad Camera सेटअप मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi 14 Ultra मे डिस्प्ले कैसा रहेगा?
Xiaomi 14 Ultra में 6.7 इंचेज की एक AMOLED 2K डिस्प्ले जो कि 120Hz का रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है।
1 thought on “Upcoming Xiaomi 14 Ultra का कैमरा डिटेल्स हुआ लीक, जाने पूरी स्पेसिफिकेशन।”