Vivek Bindra FIR : यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने पत्नी से की मारपीट, फिर भाई ने की FIR दर्ज!

Vivek Bindra FIR: आपको बता दें कि मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा, जिससे उनके एक कान से सुनाई नहीं दे रहा। आपको बता दे उनके पत्नी का नाम यानिका है, इनके भाई ने नोएडा के एक थाने में विवेक की के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। 6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी से जमकर मारपीट की भी सामने आया है। 

क्या है विवेक बिन्द्र द्वारा पत्नी से मारपीट का मामला?

दरअसल, यानिका के भाई बताते है कि – “7 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे मेरे जीजा विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा जी से बहस कर रहे थे। इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो जीजा विकेक ने मेरी बहन को कमरे में बंद कर गाली-गलौज की और इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई जिसकी वजह उसके पूरे शरीर पर घाव हैं और उनका एक कान से ठीक से सुनाई भी नहीं दे रहा है।” 

यानिका के भाई ने की सख्त कार्रवाई की मांग 

बताया जा रहा है कि – “बहन यानिका को इतनी चोट लगी है कि उसे कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है। मारपीट के दौरान विवेक अपनी पत्नी के यानिका के बाल भी जोर-जोर से खींछे। सर पर घाव आने की वजह से उसे चक्कर भी आ रहे हैं। जिसका इलाज कड़कड़डुमा दिल्ली स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में चल रह है इस दौरान विवेक ने बहन का मोबाइल भी तड़ दिया। हम चाहते हैं पुलिस विवेक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी सदमें में है |”

1 thought on “Vivek Bindra FIR : यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने पत्नी से की मारपीट, फिर भाई ने की FIR दर्ज!”

Leave a comment