प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब, ऐसी है दिनचर्या!
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज वह संत हैं, जिनसे आशीर्वाद लेने विराट और अनुष्का समेत कई दिग्गज पहुंच चुके हैं.
प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज की दोनों किडनी खराब हैं, लेकिन उनकी दिनचर्या पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
महाराज ने बताया कि डायलिसिस के कारण दूध तो दूर उन्हें पानी भी बहुत कम मात्रा में दिया जाता है.
शारीरिक क्षमता न होने के कारण भोजन में सिर्फ आधी रोटी और सब्जी का सेवन कर पाते हैं.
प्रेमानंद महाराज 3 घंटे से कम ही सोते हैं और सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं.
भोर में वृंदावन की परिक्रमा करते हैं और उसके बाद भी रोज सत्संग करते हैं.
महाराज
प्रेमानंद
के ये विचार दिलाएंगे अपको सफलता!
Learn more