बिल्ली रास्ता काट तो क्या करे?

️किसी कार्य पर जाते समय यदि बिल्ली रास्ता काट जाए, तो यथासम्भव तुरंत वापिस घर आ जाएँ, एक गिलास जल पीजिए, जूते-चप्पल आदि उतार कर कुछ देर विश्राम कीजिए, फिर पुन: कार्य हेतु प्रस्थान करें। दोष परिहार होगा।

बिल्ली के रास्ता काटते समय यदि वापिस आना सम्भव न हो, तो वहीं पर रूक जाएँ तथा कुछ व्यक्तियों को निकल जाने के पश्चात ही गमन करें। ऐसाकरने से दोष परिहार हो जाता है।

कभी-कभी क्या होता है कि जब बिल्ली रास्ता काटती है, तो वह पूरा रास्ता नहीं काटती, कुछ भाग छूट जाता है, ऐसी स्थिति में बिल्ली ने जिस तरफ से रास्ता नहीं काटा है अथवा उसके द्वारा कुछ रास्ता छूट गया है, तो आप उसी रास्ते से निकल जाएँ, जो बिल्ली द्वारा छूट गया है, इससे भी दोष परिहार होगा।

कुछ विद्वानों का कथन है कि बिल्ली का बाएँ तरफ से रास्ता काटना अशुभ नहीं होता है। क्योंकि जैसे ही बिल्ली दायीं ओर से रास्ता काटेगी तो सामने से आने वाला व्यक्ति बायीं ओर हो जाएगा, ऐसा करने से किसी प्रकार का अशुभ फल प्राप्त नहीं होगा।

इसलिए बिल्ली जब दायीं ओर से रास्ता काटे, तो सामने से किसी अन्य व्यक्ति के निकलने का इंतजार करना चाहिए, न कि अपनी बायीं या दायीं ओर से।

Leave a comment