दोस्तों अगर आप Whatsapp Web इस्तेमाल करते हैं और आपको जानना है कि Whatsapp web me lock kaise lagaye तो आप सही पोस्ट में है क्योंकि आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप इसका प्रोसेस बताऊंगा और साथ ही कुछ जरूरी बातें भी बताऊंगा।
दोस्तों व्हाट्सएप वेब हम डेस्कटॉप लैपटॉप या फिर टैबलेट में इस्तेमाल कर सकते हैं अब बात करें अगर हमारे व्हाट्सएप में कुछ सेंसेटिव डाटा है यह कुछ भी हो सकते हैं तो हमें अपने व्हाट्सएप वेब में पासवर्ड प्रोटक्शन उसे करना चाहिए जिससे कि हमारा सेंसेटिव डाटा सेफ एंड सिक्योर रहे।
दोस्तों आपका और अच्छे से हेल्प कर संकू इसके लिए मैंने नीचे टेबल ऑफ कंटेंट बनाया हुआ है जिससे कि आप जिस भी टॉपिक के बारे में जानना चाहें सीधे उस पर क्लिक करके जान सकते हैं –
Table of Contents
व्हाट्सएप वेब क्यों इस्तेमाल करना चाहिए? Whatsapp web kyon use krna chahiye?
दोस्तों इसका सवाल तो ऑलरेडी आपके पास होगा क्योंकि अगर आप इस पोस्ट में व्हाट्सएप वेब पर लॉक कैसे लगे यह सर्च करके आए हैं तो पक्की बात है कि आप व्हाट्सएप पर उसे कर रहे हैं तो ऐसे में मैं आपको कुछ और इंपॉर्टेंट बात बताता हूं कि व्हाट्सएप पर क्यों उसे करना चाहिए।
दोस्तों व्हाट्सएप एप्लीकेशन को सिर्फ हम अपने मोबाइल और टैबलेट वगैरह में उसे कर सकते हैं लेकिन अगर हम अपना व्हाट्सएप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर उसे करना चाहे तो इसका कोई डेडीकेटेड एप्लीकेशन नहीं है इसलिए व्हाट्सएप कंपनी ने व्हाट्सएप वेब को लोगों के लिए लाया इसमें हम कर कोड के थ्रू या फिर एक डेडीकेटेड कोड के थ्रू लॉगिन कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप को लैपटॉप या डेस्कटॉप में चला सकते हैं।
व्हाट्सएप वेब कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं? Whatsapp web kaha kaha use kar sakte hain?
अब अगर बात करें कि हम व्हाट्सएप वेब को कौन-कौन से डिवाइसेज में उसे कर सकते हैं तो इसका सिंपल सा आंसर है कि हम इसे अपने मोबाइल टैबलेट लैपटॉप डेस्कटॉप इन सब में उसे कर सकते हैं तो चलिए मैं इनके बारे में थोड़ा-थोड़ा आपको बताता हूं
मोबाइल में व्हाट्सएप वेब (Mobile me WhatsApp web)
हम व्हाट्सएप ऐप को अपने मोबाइल में भी उसे कर सकते हैं ऐसा करने के लिए हमें अपने गूगल क्रोम को ओपन करना होगा और इसे डेस्कटॉप में ओपन करना होगा इसके बाद हम व्हाट्सएप ऐप को एक्सेस कर सकते हैं लेकिन ऐसा करना मेरे हिसाब से सही नहीं रहेगा क्योंकि अगर आप मोबाइल में एप्लीकेशन से एक्सेस कर सकते हैं तो आपको व्हाट्सएप पर उसे करने की जरूरत नहीं है लेकिन मैं आपको बता रहा कि आप व्हाट्सएप पर को अपने मोबाइल से गूगल क्रोम को डेस्कटॉप में उसे करके कर सकते हैं।
टैबलेट में व्हाट्सएप वेब (Tablet me WhatsApp web)
दोस्तों आप बात करते हैं कि आप टैबलेट में व्हाट्सएप ऐप कैसे उसे कर सकते हैं जैसे कि हमने बताया आपको कि आप गूगल क्रोम को डेस्कटॉप मॉड में उसे करके आसानी से व्हाट्सएप ऐप को एक्सेस कर सकते हैं से प्रक्रिया आप टैबलेट में भी उसे कर सकते हैं।
लैपटॉप और डेस्कटॉप में व्हाट्सएप वेब (Laptop & Desktop me WhatsApp Web)
अगर आप अपने में व्हाट्सएप को लैपटॉप या अपने डेस्कटॉप पर उसे करना चाहते हैं तो सिंपली आपको कुछ नहीं करना है बस आपको गूगल क्रोम या कोई से भी ब्राउज़र ओपन करना है और व्हाट्सएप वेब सर्च करना है फिर आपको क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन आएगा आप सिंपली अपने मोबाइल के व्हाट्सएप से कर कोड को स्कैन करिए और आप लैपटॉप भी अपने डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप पर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या व्हाट्सएप वेब में लॉक लगाना चाहिए? (Kya Whatsapp web me lock lagana chahiye?)
आप यहां कुछ इंटरेस्टिंग प्रश्न निकलकर आ रहे हैं की क्या आपको अपने व्हाट्सएप वेब में लॉक लगाना चाहिए या नहीं तो दोस्तों इसका आंसर आप ही डिसाइड कर सकते हैं जैसे की अगर आपका व्हाट्सएप में कुछ सेंसेटिव डाटा नहीं है तो आप अपने व्हाट्सएप वेब में लॉक नहीं लगाओगे फिर भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
क्योंकि आपको मैं बता दूं कि अगर आप व्हाट्सएप पर में लॉक लगाते हैं तो जब भी आप व्हाट्सएप पर एक्सेस करने जाएंगे तो आपको उसे पासवर्ड को वहां पर इंटर करना होगा तभी आप व्हाट्सएप पर एक्सेस कर सकते हैं तो ऐसा करने से यह आपके लिए इरिटेटिंग भी हो सकता है तो आप खुद डिसाइड कर सकते हैं कि आपको अपने व्हाट्सएप वेब में लॉक लगाना चाहिए या नहीं।
व्हाट्सएप वेब में लॉक कैसे लगाएं? (Whatsapp web me lock kaise lagaye?)
दोस्तों अब चलिए बात करते हैं कि व्हाट्सएप ऐप में लॉक आपको कैसे लगाना है इसे मैं स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहा हूं सिंपली आप इन स्टेप्स को फॉलो करके लॉक लगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं –
Step 1 : सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप वेब ओपन कर लेना है और डैशबोर्ड पर आ जाना है।
Step 2 : अब इसके बाद आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना है जिससे कि आपके पास और भी ऑप्शंस खुल जाएंगे।
Step 3 : अब यहां आपको इन ऑप्शंस में एक सेटिंग्स (Settings) का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4 : अब आपके पास और भी बहुत सारे ऑप्शंस खुल कर आ जाएंगे इसमें आपको दूसरे नंबर पर प्राइवेसी (Privacy) का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 5 : अब आपको यहां पर प्राइवेसी के बहुत सारे ऑप्शंस देखेंगे आपको थोड़ा नीचे आना है और लास्ट में आपको ऑप्शन मिलेगा स्क्रीन लॉक (Screen Lock) का इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 6 : अब यहां आपको स्क्रीन लॉक से रिलेटेड कुछ जानकारी दिखेगी और साथ में स्क्रीन लॉक का एक ऑप्शन दिखेगा जिसके बगल पर एक छोटा सा स्क्वायर बॉक्स बना हुआ है इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 7 : आप जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपके पास एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप नीचे इंस्ट्रक्शन भी देख सकते हैं आपको 6 से 128 कैरेक्टर में पासवर्ड बना सकते हैं तो आपके यहां पर पासवर्ड बना लेना है। और ओके बटन पर क्लिक करना है।
Step 8 : अब आपका व्हाट्सएप वेब पर लॉक लग चुका है लेकिन आपके यहां पास नीचे कुछ ऑप्शंस और देखने को मिलेंगे सिंपली इन ऑप्शंस का मतलब यह है कि आप कितने मिनट बाद स्क्रीन लॉक को इनेबल करना चाहते हैं इसको आगे हम अच्छे से और समझेंगे।
व्हाट्सएप वेब में लॉक का पासवर्ड क्या रखना चाहिए? (Whatsapp web me lock password kya rkhna chahiye?)
दोस्तों व्हाट्सएप पर में लॉक लगाते समय आपके दिमाग में यह भी क्वेश्चन आ सकता है की हम व्हाट्सएप वेब में लॉक लगाते समय क्या पासवर्ड रखें तो मैं आपको बता दूं कि यह भी आपके ऊपर डिपेंड करता है आप कुछ ऐसा पासवर्ड रखिए जो आपको याद हो और आसानी से आप टाइप कर सके या लिख सके और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी फैमिली मेंबर्स या आपके एम्पलाई उसे पासवर्ड को गैस न कर सके आप सिर्फ नंबर का ही पासवर्ड बना सकते हैं या फिर अल्फाबेट और नंबर दोनों का उसे करके पासवर्ड बना सकते हैं।
व्हाट्सएप में लॉक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Whatsapp web me lock lagate samay in baton ka rkhe dhyan)
दोस्तों जब आप अपने व्हाट्सएप वेब पर स्क्रीन लॉक का पासवर्ड सेट कर रहे होते हैं तब लास्ट स्टेप में आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शंस शो होता है आपको क्या करना है आपको यह डिसाइड करना है कि
- आप स्क्रीन लॉक को 1 मिनट बाद इनेबल करना चाहते हैं
- या आप 15 मिनट बाद इनेबल करना चाहते हैं
- या आप 1 घंटे बाद इनेबल करना चाहते हैं या आपको खुद से डिसाइड कर लेना है।
मैं आपको सजेस्ट करना चाहूंगा कि आप इसे आफ्टर 15 मिनट सेट कर दे इससे होगा यह की आपको बार-बार पासवर्ड डालना नहीं पड़ेगा हर 15 मिनट के बाद आपको पासवर्ड डालना होगा अगर आप उसे नहीं कर रहे होते हैं।
व्हाट्सएप वेब का लॉक कैसे हटाए? (WhatsApp Web ka lock kaise hataye?)
तो दोस्तों अगर आपने अपने व्हाट्सएप वेब पर पासवर्ड लगाया हुआ था लेकिन अब आपको उसके पासवर्ड को यानी कि स्क्रीन लॉक को डिसेबल करना है तो आप कैसे कर सकते हैं यह भी हम इस ब्लॉक पोस्ट में डिस्कस करने वाले हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं।
1.इसके लिए आपको सिंपली ऊपर बताए हुए स्टेप वन से लेकर स्टेप 5 के प्रक्रिया को फॉलो करना है इसके बाद आपको क्या करना है मैं आपको बताता हूं।
2. तो जब आप फाइव स्टेप्स को कंप्लीट करेंगे तब आप इस स्क्रीन पर होंगे यहां आपको स्क्रीन लॉक बटन के जस्ट सामने एक टिक का निशान होगा इस पर आपको क्लिक करना है।
3. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके यहां पर पासवर्ड डालने का ऑप्शन खुल जाएगा जो अपने यहां पर सेट किया होगा उसे पासवर्ड को यहां पास आपको डाल देना और फिर ओके बटन पर क्लिक करना है।
4. बस इतना करते ही आपके व्हाट्सएप वेब का लॉक हट जाएगा।
Conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने लगभग सारी चीज कवर (Whatsapp web me lock kaise lagaye) की है लेकिन अगर फिर भी आपको कुछ कमी महसूस होता है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
दोस्तों मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं कि यह पोस्ट मैंने अपने एक्सपीरियंस से लिखा है क्योंकि मेरा सिचुएशन कुछ ऐसा था जिससे कि मुझे अपने व्हाट्सएप वेब में पासवर्ड लगाना बहुत जरूरी था इसलिए मैंने सोचा कि अगर मुझे ऐसा इशू फेस करना पड़ रहा है तो और भी बहुत सारे लोग होंगे जिनका सेम सिचुएशन और प्रॉब्लम फेस करना पड़ रहा होगा तो इसलिए मैंने यह पोस्ट लिखा है।